स्कूल में ‘भारत माता की जय’ पर विवाद! धर्म विशेष के लोगों ने छात्रों से की मारपीट, 10 पर FIR

10/13/2021 7:20:58 PM

आगर मालवा(सैयद जाफर हुसैन): भारत माता की जय बोलने को लेकर आगर मालवा के निजी स्कूल के छात्रों में विवाद हो गया। दरअसल, स्कूल असेबंली में राष्ट्रगान के बाद कुछ छात्रों ने भारत माता की जय नहीं बोली तो अन्य छात्रों ने उन्हें भारत माता की जय बोलने के लिए कहा। इस पर विवाद हो गया मामला और बिगड़ गया जब स्कूल छुट्टी के बाद घर जा रहे 12वीं कक्षा के छात्र के साथ आरोपी छात्रों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान एक टीचर जो विवाद की वीडियो बना रहे थे तो उनसे मोबाइल छीन लिया और उनसे भी झगड़ा किया। बडौद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र ने बताया कि वह बड़ौद स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है जहां जन गण मन राष्ट्रगान के बाद धर्म विशेष के कुछ लड़कों ने भारत माता की जय नहीं कहा, जब हमने उनसे भारत माता की जय बोलने को कहा तो उन्होंने कहा कि भारत माता क्या होती है? तुम भारत माता की जय बुलवाने वाले कौन होते हो? साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसी बात को लेकर धर्म विशेष के लड़कों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर स्कूल की छुट्टी होने के बाद कसाई मोहल्ला के समीप भारतसिंह राजपूत और उसके साथियों के ऊपर लाठियों से हमला कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने भारतसिंह की शिकायत पर ताहिर, अजहर, शकील, पिंटू, शौफी, राजा सहित अन्य लोगों पर 10 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

meena

This news is Content Writer meena