कांग्रेस प्रत्याशी पक्ष में मतदान के लिए दिलाई जा रही थी कसमें! पूर्व विधायक के विरोध पर कट गया बवाल

7/14/2022 12:43:06 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): मतदान के दौरान मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र वार्ड 4 के मदीना पैलेस मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान केंद्र पर भीड़ लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ गया। शिकायत मिलने पर यहां पहुंचे भाजपा के नगर चुनाव प्रभारी धर्मेश जायसवाल को यहां लोगों ने घेर लिया। इसी दौरान पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई।



पूर्व विधायक के अनुसार क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोग धार्मिक कसमें खिलवा रहे थे। जो कसम नहीं खा रहे थे, उनके घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर लोगों को कैद किया जा रहा था। सूचना मिलते ही जब वे मौके पर पहुंचे तो कांग्रेस पक्ष के लोग बदतमीजी पर उतर आए। जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर उन्होंने कलेक्टर और एसपी को मामले की शिकायत की। मौके पर पूर्व विधायक के सुरक्षा गार्ड ने स्थिति को संभाला। बाद में पहुंची पुलिस ने भीड़ को तीतर-बीतर किया। घटनाक्रम के वीडियो फुटेज में भीड़ पूर्व विधायक को घेरने की कोशिश करती नजर आ रही है।

meena

This news is Content Writer meena