कांग्रेस में समन्वय सिर्फ चुनाव के वक्त दिखता है- शिवराज सिंह

12/29/2018 12:46:43 PM

भोपाल: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है शिवराज ने ट्वीट किया है कि, 'कांग्रेस में समन्वय सिर्फ़ चुनाव के वक़्त दिखता है। सत्ता में आते ही मेरा नेता - तेरा नेता होने लगता है। गुटबाजी हावी हो जाती हैं, सब अपनी-अपनी सोच में स्वार्थी ही जातें हैं, विकास पटरी से उतर जाता है। मेरा प्रदेश सब देख रहा है।' आपको बता दें कि शिवराज इस समय उड़ीसा में हैं।



शिवराज ने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, '15 वर्ष बाद बिना बहुमत जोड़-तोड़ कर सरकार बना दी। हमनें शुभकामनाएं भी दी। बिना पॉर्ट्फ़ोलीओ का मंत्रिमंडल बन गया और कैबिनेट मीटिंग भी हो रही है। सब मंत्री अपने-अपने नेताओं से मलाईदार विभाग के लिए पक्ष जुटाव में लगे है। मुंह-जबानी सरकार चल रही हैं। मेरा प्रदेश सब देख रहा हैं।' बता दें कि कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल गठन के बाद से कांग्रेस में विभागों को लेकर भी खींचतान जारी है। जिसके चलते पूर्व सीएम ने कमलनाथ पर हमला बोला है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar