सरकारी स्कूल में बांटी वीर सावरकर की फोटो लगी कॉपियां, प्रिंसीपल निलंबित

1/15/2020 10:03:32 AM

रतलाम: वीर सावरकर को लेकर सेवादल में बांटी गई किताब पर अभी बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रही जंग के शांत नहीं हुई थी कि इसी बीच रतलाम के एक सरकारी स्कूल में सावरकर की फोटो छपी कॉपियां बांटी गई। मामला सामने आते ही प्रिंसीपल को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कॉपियों का वितरण वीर सावरकर हितार्थ जनकल्याण समिति द्वारा निशुल्क किया गया था। कॉपियों के दोनों तरफ सावरकर के फोटो और जीवनी के साथ ही एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) के पदाधिकारियों के फोटो छपे थे। 



जानकारी के अनुसार, सरकारी हाईस्कूल मलसाहा के प्रिंसीपल आरएन केरावत को वीर सावरकर के फोटो छपी कॉपियां वितरित करने के लिए संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में कॉपियां चार नवंबर को बांटी गई थी, लेकिन मामले की शिकायत बाद में की गई और कलेक्टर में अब निलंबन कार्रवाई की है। प्राचार्य को स्कूल में नवाचार के लिए 2011 में राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है।

meena

This news is Edited By meena