सिंगरौली में कोरोना अलर्ट, धारा 144 लागू

3/21/2020 11:50:51 AM

सिंगरौली(अनिल सिंह): मध्य प्रदेश में जबलपुर में कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद से सतर्कता बरतते हुए सिंगरौली जिले में एहतियात के तौर पर कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। 20 मार्च 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक के लिए यह आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही चेक पोस्ट में बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने का निर्देश दिया गया है।

PunjabKesari

इसके अलावा किसी भी सभा जुलूस में 20 से अधिक लोगों को रहने पर पाबंदी लगा दी गई है। जिले में संचालित इंडस्ट्रियल एरिया तैनात कर्मचारियों को आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। होटल लाजो में आने जाने वाले लोगों पर निगरानी करने का एवं उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस को लेकर चल रही खबरों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News