खंडवा में फूटा कोरोना बम 20 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सभी संक्रमितों के संपर्क वाले

5/12/2020 4:57:33 PM

खंडवा (निशात सिद्दीकी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आज आई रिपोर्ट में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव में पाए गए। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। जो कि घासपुरा, सिंधी कॉलोनी, कहारवाड़ी, सर्राफा बाजार, रामकृष्ण गंज व बड़ा बम क्षेत्र के हैं। सभी को कोविड केयर वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

डॉ डीएस चौहान ने बताया कि आज खंडवा के एक मरीज की इंदौर में मौत हो गई। जिले में अब तक 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें से 35 की इलाज में बाद छुट्टी हो गई है। वहीं 35 लोग अभी कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। जिले में अब तक 8 लोगो की कोरोना के चलते मौत हुई है।

बता दें कि अब तक 1657 सेम्पल जिले में लिए गए हैं जिसमें से 1137 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। ये जिला प्रशासन द्वारा सही दिशा में उठाए गए कदमों का ही परिणाम है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर संदिग्ध मरीजों के सैम्पल्स भेज कर परीक्षण कराया जा रहा है जिसमें ये पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh