इंदौर में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पॉजिटिव केसों की संख्या 1500 से पार, आखिर कब थमेगा लापरवाही का सिलसिला?

4/13/2021 10:42:53 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना लगातार विस्फोटक होता दिखाई दे रहा है। इंदौर में एक ही दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 1552 सामने आने के बाद अब प्रशासन जहां चिंतित नजर आ रहा है, वहीं लोगों की लापरवाही है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए शहर में 16 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। बावजूद इसके कोरोना का ग्राफ बढ़ गया है। अब तक के कोरोना काल में सबसे अधिक मरीज निकले इंदौर में आंकड़ा 1500 को पार कर गया। यह इंदौर में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा पॉजिटिव आंकड़े हैं।



इंदौर में एक ही दिन में 1552 मामले निकलकर सामने आए। इसके साथ ही 6 मरीजों की मृत्यु के को मिला कर कुल अब तक 1011 हो चुकी है। वही टोटल पॉजिटिव मरीजों अब तक 80 हजार के पार हो गए है, इंदौर को हालात दिन पर दिन बिगड़ते ही जा रहे है। जहां एक और ऑक्सीजन की मारा मरी है साथ ही रेमडिसिवर इंजेक्शन को लेके हाहाकर मचा है। वही कोरोना पॉजिटिव केस में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।



12 अप्रैल 2021 का इंदौर का कोरोना अपडेट

नेगेटिव रिपोर्ट  6791
नए पॉजिटिव....1552
टोटल पॉजिटिव...80986
कुल मृत्यु....1011
कुल सैम्पल रिपोर्ट ...1001860



वही कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को आवश्यक सामग्री खरीद के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक की विशेष छूट भी प्रशासन की ओर से दी गई है, ताकि निश्चित अवधि में लोग अपनी जरूरत का सामान आसानी से खरीद सके, लेकिन बाजारों में जहां लोगों की भीड़ उमड़ती नजर आ रही है, वही दुकानदारों के साथ खरीदार भी कोरोना संक्रमण को बुलावा देते नजर आ रहे हैं। छूट के दौरान कई लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते भी नजर आ रहे हैं।

meena

This news is Content Writer meena