नहीं सुधर रहे इंदौर के हालात, एक दिन में 7 मौतें, 16 सौ से पार पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या

4/17/2021 10:13:13 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हालात जस के तस बने हुए है ,एक तरफ दाह संस्कार करने लिए टोकन दिए जा रहे तो वही नए मामलों में कोई कमी नहीं दिख रही है। शुक्रवार को 1656 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। वही आज 7 की मृत्यु बताई गई और इस हिसाब से अब तक कुल मृत्यु 1040 हो गई।

16 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को 1036763 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें 1656 नए मामले पॉजिटिव आए और 7312 नेगेटिव। इसके साथ इंदौर में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 87625 हो गई है। वहीं एक ही दिन में 7 मौतों के साथ 1040 कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1040 हो गई है। बता दें कि अब तक 721 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

meena

This news is Content Writer meena