MP में 14 हजार पार हुए कोरोना के मामले,24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा केस, सबसे ज्यादा इंदौर में

1/12/2022 4:40:26 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): साल 2022 की शुरुआत क्या हुई, मानो कोरोना ने इस साल को अपनी भी फ्लेट रोड बना लिया और ऐसी दौड़ लगाई की 11 जनवरी तक प्रदेश में रोजाना 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3639 मामले सामने आए हैं। वहीं सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 1169 आए हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Corona, Corona cases, Corona positive cases in Madhya Pradesh, Omicron patients, Vaccination

आपको बता दें कि तीसरी लहर में प्रदेश में अब तक कुल 12 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बात की जाए राजधानी भोपाल की तो बीते 24 घंटे में यहां 572 मामले, जबलपुर में 555 मामले सामने आए हं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं नए संक्रमित हुए लोगों में 2600 से ज्यादा लोग वैक्सीनेटेड हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Corona, Corona cases, Corona positive cases in Madhya Pradesh, Omicron patients, Vaccination

इंदौर में 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मौत..
इंदौर में मामले भले ही सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं लेकिन बीते 24 घंटे में किसी भी मौत की खबर इंदौर से नहीं सामने आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News