MP में कोरोना बेलगाम, टूटा 6 महीनों का रिकॉर्ड

3/25/2021 5:39:45 PM

भोपाल: MP में कोरोना एक बार फिर बेलगाम हो गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 1885 नए केस सामने आए हैं। 6 महीनों के बाद प्रदेश में एक साथ इतने मामले सामने हैं। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है।

भोपाल में एक्टिव केस 2,987, जबकि इंदौर में 2,523 हैं। वहीं, इंदौर में प्रशासन ने रविवार और सोमवार दो दिन तक लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। बता दें कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर में पिछले संडे को लॉकडाउन था। सरकार ने बुधवार को चार और जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की घोषणा की है। इस रविवार अब प्रदेश के सात शहरों में लॉकडाउन रहेगा।

पिछले 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 584 नए केस मिले, जबकि भोपाल में 398 और जबलपुर में 109 संक्रमित मिले। प्रदेश में 24 मार्च को कोरोना से 9 मौतें हुई हैं। इनमें इंदौर में 2, भोपाल, शाजापुर, रतलाम, खरगोन, जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में 1-1 मरीजों की जान गई। कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3968 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 2 लाख 82 हजार 174 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2 लाख 67 हजार 242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1885 नए संक्रमित मिले, जबकि 919 मरीज ठीक हुए।

 

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma