राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर-जबलपुर में 30 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

5/16/2021 7:23:42 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत राज्य के तीन जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है। इन जिलों में ग्वालियर, जबलपुर जिले शामिल हैं। जहां 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर में थे जहां संभागीय अधिकारियों और नेताओं के साथ कोरोना को लेकर बैठक की। इसी दौरान आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर में कोरोना कर्फ्यू अब 30 मई तक लागू रहेगा।

वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान पहले की तरह ही पाबंदियां वहां लागू रहेंगी। प्रशासन की तरफ से आमलोगों को कोई छूट नहीं दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले छिंडवाड़ा में 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा चुका है।

meena

This news is Content Writer meena