Video: मंदसौर में कोरोना विस्फोट, 19 नए पॉजिटिव, एक और मौत की पुष्टि, 8 हुए स्वस्थ

5/20/2020 6:28:56 PM

मंदसौर(प्रीत शर्मा): कुछ दिनों का ब्रेक लेने के बाद मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में जमकर बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार शाम और देर रात प्राप्त हुई दो अलग-अलग रिपोर्ट में 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले है। इसमें कुछ मरीज नए इलाको से सामने आए हैं। इसके बाद इन इलाकों को नए कंटेंमेंट जोन के रूप में घोषित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को आये 27 सैंपल की रिपोर्ट में 15 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 13 नए पॉजिटिव मामले है तो वहीं 2 पुराने कोरोना मरीज है। जिनका सैंपल दुबारा लेकर भेजा गया था। नए आये मामलों में कोरोना से एक और मौत की पुष्टि हुई है।



जिले में क्वारन्टीन सेंटर में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके साथ जिले में कुल मौत की संख्या 6 हो गई है। 18 मई को हुई मौत में 34 वर्षीय युवक का सैंपल 16 मई को लेकर भेज दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त हुई। वही दूसरी ओर नए आये 13 मामलों में शहर काजी सहित उनके परिवार के कुछ सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 



दो नए कंटेंमेंट क्षेत्र
मंगलवार शाम को प्राप्त हुई 27 सैंपल की रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव है। इसमें कुछ नए मरीज, नए इलाको के है। जिसमे शहर काजी का परिवार शामिल है। इसलिए उनके क्षेत्र काजी चौक को कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किया गया हैं। साथ ही कोरोना पॉजिटिव एक महिला मल्हारगढ़ तहसील के गांव बांसखेड़ी से सामने आने पर उस गांव को भी कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। हालांकि महिला का इलाज पूर्व से ही इंदौर में जारी है।



 

मंगलवार देर रात प्राप्त हुई रिपोर्ट
उधर मंगलवार हो ही देर रात 2 बजे प्राप्त हुई 27 सैंपल की रिपोर्ट में 6 नए कोरोना मरीज सामने आए है। जिसमे 3 महिला तथा 3 पुरुष शामिल है। यह सभी पुराने कंटेंमेंट क्षेत्र गुदरी के है। इस रिपोर्ट के 27 सैंपल कोरोना नेगेटिव आये है। जिसमे पूर्व में पॉजिटिव आये 8 मरीज शामिल है। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। कल ही दो अलग-अलग प्राप्त हुई कुल 54 रिपोर्ट में 19 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिले में कुल मरीजो का आंकड़ा 79 हो गया है। इसमें 6 मौत और 38 स्वस्थ हुये लोग शामिल है।

meena

This news is Edited By meena