इंदौर में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, 492 नए मरीजों के साथ आकंड़ा बढ़कर हुआ 37 हजार 315

11/21/2020 12:36:35 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): अनलॉक के बाद अभी इंदौर में हालात सामान्य हुए ही थे कि एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली। धीरे धीरे कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ौतरी होने लगी है। शुक्रवार को शहर में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ। मेडिकल रिपोर्ट में नए कोरोना पॉजिटिव पांच सौ के करीब (492) पहुंचे गए। तीन और नई मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या भी 729 हो गई। वहीं एक्टिव मरीज लगातार बढ़कर 2693 हो गए। इंदौर में कुल पॉजिटिव 37 हजार 315 हो गए है।



आज 4684 की जांच में 4153 निगेटिव मिले व 492 पॉजिटिव व 38 रिपीट पॉजिटिव मिले। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक कुल चार लाख 61 हजार 786 की जांच की जा चुकी है। आज 1699 सैंपल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 152731 हो गई है। अस्पतालों से 37 व 83 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 33 हजार 693 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है।

meena

This news is meena