भोपाल में कोरोना का कहर, 3 पुलिसकर्मियों समेत 54 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 798

5/12/2020 2:06:24 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। भोपाल मंगलवार को भोपाल में एक साथ 54 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इनमें पूर्व डीजीपी के यहां ड्यूटी पर लगे एक कांस्टेबल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले 3 अन्य पुलिसकर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों का आकड़ा 798 पहुंच गया है।

PunjabKesari

आपको बता दें ताजा आई कोरोना हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक साथ 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्रैफिक थाना के 2 पुलिसकर्मी सहित मिसरोद के एक पुलिसकर्मी में कोरोना पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एक नर्सिंग ऑफिसर की भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस परिवार के भी कुछ लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए मरीज राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों से मिले है। सभी मरीजों को क्वारंटाइन कर उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत के बाद राजधानी में मृतकों की कुल संख्या 34 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News