इंदौर में कोरोना का कहर, 18 नए पॉजिटिव मामलों के साथ 915 हुई संख्या

4/21/2020 1:40:38 PM

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। MGM मेडिकल कॉलेज की मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक 18 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 915 हो गई है। वहीं जिले में 52 मरीजों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या मे इजाफा हो सकता है क्योकि इंदौर जेल में एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद 50 अन्य कैदियों के स्क्रीनिंग की जा रही है।



कलेक्‍टर मनीष सिंह के अनुसार जेल में एक केस पॉजिटिव आने के बाद संदिग्‍धों को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। असरावद खुर्द के होस्‍टल में 250 कमरे हैं उसे अस्‍थायी जेल घोषित किया गया है, जिसमें एक बैरक के 80 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। आपको बता दें कि, अब तक प्रदेश भर में 1480 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 76 लोगों की जान जा चुकी है और 139 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं प्रदेश में इंदौर जूनी थाना प्रभारी के बाद उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई।

meena

This news is Edited By meena