ग्रीन ज़ोन जिला सिवनी में कोरोना ने दी दस्तक, 27 वर्षीय युवक पहला कोरोना मरीज

5/11/2020 3:32:32 PM

सिवनी(अब्दुल क़ाबिज़ खान): अन्तर्राजिय सीमाओं से जुड़े रहने के बावजूद सिवनी जिला कोरना महामारी जो अपने पैर सभी तरफ पसार चुकी है से अब तक बचा हुआ था। जिले की सीमाओं में कड़े बंदोबस्त और जिलेवासियों की सतर्कता सिवनी ओर कोरोना के बीच दीवार बनकर खड़ी थी। यही कारण था कि नागपुर, जबलपुर और छिंदवाड़ा जैसे कोरोना ग्रसित जिलों से घिरे रहने के बावजूद भी सिवनी ग्रीन जोन में था। लेकिन अब लाकडाउन में छूट और बाहरी राज्यों से आवागमन के चलते अब ग्रीन ज़ोन भी सुरक्षित नहीं जिसके चलते बीती देर रात घंसौर ब्लॉक के तुमड़ीपार गांव में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाया गया।

इसकी पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जिले के घंसौर विकासखण्ड के ग्राम तुमडीपार में 10 मई को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। भण्डारा, महाराष्ट्र से आये 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटव पाई गई हैं। उक्त व्यक्ति 7 मई 2020 को अपने ग्राम तुमडीपार पहुंचा। जिसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन (शासकीय स्कूल) में रखा गया। प्रारंभिक जांच में हलका बुखार होने के कारण इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर इलाज के लिए भेजा गया एवं कोविड-19 का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। यवुक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में चल रहा है। कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आ जाने से उक्त क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर सीमाएं सील कर दी गई हैं। 

meena

This news is Edited By meena