छतरपुर में कोरोना की दस्तक, एक साथ 6 अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव, फिर भी जनसुनवाई में बिना मास्क दिखे DM, ADM, SDM...

4/25/2023 5:08:46 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले में कोरोना की दस्तक के बाद 6 अधिकारी कर्मचारी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। बावजूद इसके बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां कलेक्ट्रेट परिसर के जिला पंचायत सभाकक्ष में चल रही जनसुनवाई में कलेक्टर, लपर कलेक्टर, SDM सहित सारे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कोरोना के प्रति बड़े लापरवाह और और बिना मास्क के देखे गये। यहां तक कि कलेक्टर साहब भी चेहरे पर प्रतिकात्मत तरीके से मास्क लगाये देखे गए जो कि गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है।

●यहां गाइडलाइन का पालन नहीं…

इतना ही नहीं यहां जनसुनवाई में बैठे सभी कर्मचारी और आने वाले लोग भी बिना मास्क के देखे गए। उन्हें किसी तरह की समझाईश और मास्क लगाने को प्रेरित नहीं किया जा रहा न ही किसी तरह की कोई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

छतरपुर में कोरोना की दस्तक के बाद जनसुनवाई में अधिकारियों की इस लापरवाही और नजारे से साफ जाहिर होता है कि अगर कोरोना के प्रति सतर्कता नहीं बरती गई तो यह लोग और जिला जल्द कही कोरोना की चपेट/ज़द में होगें।

meena

This news is Content Writer meena