103 साल की बुजुर्ग महिला के बुलंद हौसले के आगे हार गया कोरोना, घर में रहकर जीती जंग

6/20/2021 9:34:27 PM

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोग कोरोना के नाम से डर रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर उन्हें कोरोना हुआ तो क्या होगा लेकिन विदिशा की 103 साल की ये बुजुर्ग महिला ने न सिर्फ ऐसे सवालों पर विराम लगाया है। बल्कि कोरोना को मात भी दी है।

PunjabKesari

एक मशहूर कहावत है कि "जो डर गया-वो मर गया, लेकिन अगर साहस के साथ किसी भी परेशानी का सामना किया जाए तो इंसान को सफलता मिलना तय है। विदिशा के नीमखेड़ा गांव की 103 साल की बुजुर्ग महिला इस बात का उदाहरण बनकर सामने आई है। जिनके साहस और दृढ़ इच्छा शक्ति ने कोरोना जैसी बीमारी को हराकर अपना जीवन बचाया है। 103 साल की बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी पवार को कुछ समय पहले बुखार आया और जब टेस्ट करवाया तो कोरोना पॉजिटिव निकली।

PunjabKesari

इस बीच परिजनों ने विचार बनाया कि इनका होम क्वारंटाइन करके ही इलाज करवाया जाए और ऐसा ही किया गया। जिसके बाद 103 साल की बुजुर्ग महिला स्वस्थ हो गई। खास बात यह रही कि इस उम्र में वह खुद ही नहाना-धोना और अपने जरूरी घर के कार्य भी कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News