ग्वालियर में कोरोना पेशेंट आत्महत्या करने अस्पताल की छत से कूदा, हालत गंभीर

8/10/2020 10:28:18 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आत्महत्या करने के लिये हॉस्पिटल के तीसरे माले से नीचे छलांग लगा दी। मरीज ने इससे पहले इस ने टॉयलेट के अंदर जाकर अपना हाथ काटा, फिर उसके बाद वह तीसरे माले से नीचे कूद गया जिसे आनन फानन में गंभीर हालत में कोरोना वार्ड के आईसीयू में रखा गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



आपको बता दें कि ग्वालियर के जयरोग्य परिसर में बने सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में एक धर्मेंद्र नाम का कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है, बताया जाता है इसने पहले वार्ड में बने टॉयलेट में जाकर अपना हाथ काटा उसके बाद उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छलांग लगाते वक्त वह बिल्डिंग की खिड़की से जा टकराया और उसके बाद नीचे लगे टीन शेड पर जा गिरा। जैसे यह गिरा काफी जोर से आवाज़ आई तो तत्काल वह मौजूद गार्ड ने देखा और तुरंत इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को दी। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद चिकित्सक उसे अस्पताल के आईसीयू में ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले 50 वर्षीय यह अधेड़ धर्मेंद्र ग्वालियर के किला गेट का निवासी है और 8 अगस्त 2020 को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए था फिलहाल उसकी हालत गंभीर होने से यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने किस वजह से जान देने की कोशिश की। लेकिन कंपू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar