MP में उज्जैन के नागदा और कटनी के कैमोर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

4/7/2020 12:50:46 PM

उज्जैन/कटनी: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। जहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह भोपाल में 12 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो सभी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के हैं। इसी बीच उज्जैन जिले के नागदा और कटनी के कैमोर में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना वायरस मरीजों के मामले में इंदौर देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां अब तक 151 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

भोपाल में पुलिसकर्मियों पर कल हमला करने वालों के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं। सीएम आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है जिन जिलों में कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं, वहां शर्तों के आधार पर लॉकडाउन खोला जाएगा। विदिशा के सिंरोज और गंज बासौदा में घर-घर जांच की जाएगी।

 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh