2 दिन पहले पॉजिटिव महिला ने PPE किट पहनकर किया मतदान, तालियों से हुआ स्वागत

12/20/2021 9:23:15 PM

कांकेर(लीलाधर निर्मलकर): एक मत की कीमत क्या होती है इसका नजारा नरहरपुर में चल रहे नगर पंचायत के मतदान में सामने आय़ा है। दरअसल यहां पर एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने वोट डालकर ये साबित कर दिया है कि वोट के क्या माइने हैं? कोरोना से जंग लड़ रही नरहरपुर की यह महिला लोगो के लिए एक मिशाल बन बन गई है। वार्ड क्रमांक 10 में दो दिन पूर्व कोविड पॉजिटिव पाई गई महिला ने पीपीई किट पहन अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी दो दिन पूर्व कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। लेकिन नगर पंचायत मतदान में यह महिला वोटिंग करना चाहती थी। जिसके चलते  प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदान के अंतिम आधे घण्टे के दौरान महिला को पीपीई किट पहनाया और उन्हें संजीवनी-108 वाहन में पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मतदान केंद्र लाया गया।

जिसके बाद महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । महिला के हौसले को देखते हुए मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले ने ताली बजाकर महिला का उत्साह बढ़ाया।  महिला के मतदान केंद्र से निकलने के बाद मतदान केंद्र को सेनेटाइज़ भी किया गया ।

Desh sharma

This news is Content Writer Desh sharma