MP में कोरोना ने टाल दी दसवीं 12 वीं की परीक्षाएं, 8 वीं तक के स्कूल 15 जून तक बंद

4/12/2021 7:09:31 PM

भोपाल: MP में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाले 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। ये परीक्षाएं अब 15 जून के बाद होंगी। आपको बता दें कि दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल और 12 वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होने थी। लेकिन अब इन परीक्षाओं को फिलहाल 15 जून तक के लिए रोक दिया गया है।



यही नहीं मध्यप्रदेश में नवोदय स्कूल को छोड़कर लगभग सभी सरकारी हॉस्टल बंद कर दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि 1 से 8वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। मंत्री परमार का कहना है कि प्रदेश भर में इस समय कर्फ्यू भी लगाया गया है। ऐसे में छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता। जिसके चलते 10वीं औऱ 12 वीं की परिक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है। अब नई तारीखों का ऐलान 15 जून के बाद होगा।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari