MP के जनप्रतिनिधि कोरोना की चपेट में, कांग्रेस विधायक और निर्दलीय विधायक के परिवार की रिपोर्ट आई पॉज

5/5/2020 12:37:55 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना सारे प्रदेश को अपने लपेटे में ले रहा है। उज्जैन में इसका कहर अब जनप्रतिनिधियाें तक पहुंच गया है। जिले के बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली माेरवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि डॉक्टरों ने इसे डाउटफुल बताते हुए दोबारा जांच के लिए भेजा है। वहीं बुराहनपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया। विधायक के भाई की रिपोर्ट 3 दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी। सोमवार को विधायक की बहू, भतीजा, सवा साल के पोते की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। आपको बता दें कि उज्जैन में सोमवार को जिले में 10 नए केस सामने आए। रिपोर्ट में बड़नगर के लोग भी शामिल है।



कांग्रेस विधायक मुरली माेरवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि विधायक के विरोध के बाद डॉक्टरों ने इसे डाउटफुल बताया और सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे हैं। विधायक मोरवाल लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद में जुटे थे। इस बीच उन्होंने कई बार संक्रमित एरिया का दौरा भी किया था।

meena

This news is Edited By meena