इंदौर में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक ही दिन में सामने आए 419 पॉसिटिव मरीज

9/21/2020 11:50:28 AM

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना ने फिर कहर बरपाते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में अभी तक के सबसे अधिक 419 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसे मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या इंदौर में 19 हजार 937 हो गई है। आज छह और मौत के बाद इंदौर में कुल मृतक 505 हो गए हैं।

रविवार को कुल 2517 सेम्पल की जांच हुई। जिसमें 419 पॉजिटिव, 19 रिपीट पॉजिटिव व 2081 निगेटिव मिले। CMHO डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 74 हजार की जांच की जा चुकी है। रविवार को 1128 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 50342 है। वहीं रविवार को ही 450 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। अब तक कुल 15 हजार 550 मरीज इंदौर के अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। शहर में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3882 है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar