MP के इस जिले में नहीं है कोरोना, एक गलती 15 कि.मी. दूर फैले संक्रमण को दे सकती है बुलावा

4/11/2020 7:29:49 PM

झाबुआ: पश्चिमी मध्य प्रदेश का पिछड़ा आदिवासी जिला झाबुआ अभी तक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अछूता है। गुजरात के दाहोद, राजस्थान के बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के धार, अलीराजपुर व रतलाम जिलों से घिरा यह जिला कोरोना से सेफ जोन में शामिल है। राहत की खबर यह है कि यहां पर एक भी कोविड 19 पॉजिटिव मरीज नहीं है। लेकिन जिले के आस-पास फैला कोरोना भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। क्योंकि जहा झाबुआ से सटे गुजरात के दाहोद में 2 पॉजिटिव मरीज हैं। वहीं झाबुआ की सीमा से महज पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान के कुशलगढ में एक ही समुदाय के 34 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहां कोरोना हॉट स्पाट होने के कारण जिले के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में झाबुआ प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है। प्रशासन लोगों से घरों में रहकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायतें दे रहा है। लोगों की एक छोटी सी गलती महज 15 किलोमीटर दूर फैले संक्रमण को बुलावा दे सकती है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक करीब 30 जिलों में 483 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें इंदौर में 249, भोपाल 123, उज्जैन 15, मुरैना 14, विदिशा में 13, खरगोन-बड़वानी 12-12, होशंगाबाद 10, जबलपुर 9, ग्वालियर 6, खंडवा 5, छिंदवाड़ा 4, देवास 3, शिवपुरी-श्योपुर 2-2, शाजापुर, सागर, धार, बैतूल, रायसेन में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 30, उज्जैन में 5, खरगोन 2, भोपाल, छिंदवाड़ा, देवास में एक-एक की मौत हो गई। 

meena

This news is Edited By meena