धार जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज, प्रशासन हुआ अलर्ट

4/9/2020 10:06:14 AM

धार(गौरव ठाकुर): मध्यप्रदेश के धार जिले में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया है। बुधवार देर रात्रि में मरीज कि रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। जिला कलेक्टर श्रीकांत भनोठ ने बताया कि भक्तियार मार्ग के तीन किलोमीटर के आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है। सूचना पर तुरंत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ व एस पी आदित्य प्रताप सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। संंबंंधित मामले की जानकारी लेने के साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद टीम मृतक के निवास स्थान भक्तावर मार्ग पर पहुंची और सारे क्षेत्र को बेरिकेट्स लगा कर सील किया।

बताया जा रहा है कि, उक्त मरीज उज्जैन से धार आया था। इसके बाद शहर के प्राइवेट अस्पताल में तबियत बिगड़ने पर पहुंचा था, जहां से उसे धार जिला अस्पताल भेजा गया था। यहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच कर सैंपल भेजा था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है ।वही रात्रि से ही लोगों को घर मे रहने की सलाह दी जा रही है, पुलिस के आला अधिकारी मोहन टाकीज चौराहे पर पहुंचे। जहां पर आगामी रणनीति बनाने  के साथ ही इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि, उक्त मरीज उज्जैन से धार आया था। इसके बाद शहर के प्राइवेट अस्पताल में तबियत बिगड़ने पर पहुंचा था, जहां से उसे धार जिला अस्पताल भेजा गया था। यहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच कर सैंपल भेजा था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है ।

meena

This news is Edited By meena