MP में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, आंकड़ा 215 के पार

4/6/2020 10:30:10 AM

भोपाल/इंदौर(इजहार/गौरव): वैश्विक महामारी कोरोना ने मध्य प्रदेश में 215 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिवों मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा इफेक्टिड शहर इंदौर है जहां रविवार को 75 मरीजों में से 22 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिससे अकेले इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। एमजीएम मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 23 की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। जिनमें से दो स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में अब यह आंकड़ा बढ़कर 215 हो गई है। जो चिंता का विषय बन गया है।

PunjabKesari
आपकों बता दें कि अब तक पूरे राज्य में इंदौर सबसे ज्यादा मरीज 135, भोपाल- 40, मुरैना-12, जबलपुर-8, उज्जैन 7, खरगौन-4 शिवपुरी-2, ग्वालियर-2, बड़वानी 3 मामले सामने आए हैं। इन 215 मरीजों में से अब तक 14 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इधर भोपाल में एक ही दिन में 23 मामले आने से हड़कंप मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News