रीवा में कोरोना की दस्तक, दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

4/28/2020 3:00:13 PM

रीवा(भूपेंद्र सिंह): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से रीवा जिला भी अछूता नहीं रहा। जिले में कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है जिसके बाद से जिलेभर में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग होम क्वॉरेंटाइन थे, जिन्हें हॉस्पिटल में आइसोलेट किया जाएगा। हालांकि प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही। दरअसल बीते दिनों शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश सिंघल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद तुरंत ही उनके घर और अस्पताल को सील किया गया था तथा उनके परिवारजनों सहित संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था।

PunjabKesari

वहीं उनके परिवार जनों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। जिसके बाद आज उनकी बहन और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसकी पुष्टि जिला चिकित्सा अधिकारी आर एस पाण्डेय ने की तथा उन्हें तुरंत ही आईसोलेट कर दिया गया। आपको बता दें डॉ राजेश सिंघल कैंसर मरीज होने के कारण दिल्ली में है तथा वहीं पर हुई उनकी जांच पर वह पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद से सक्रिय हुए रीवा जिला प्रशासन ने तुरंत ही उनके संपर्क में आए लोगों को होम क्वारेन्टाइन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News