कोरोना ने छीन ली पति की जिंदगी, याद में महिला डॉक्टर ने अस्पताल में ही लगवा दिया सोलर प्लांट

7/6/2021 11:13:01 AM

भोपाल (इजहार हसन खान): भोपाल की एक महिला चिकित्सक  डॉ. श्रद्धा अग्रवाल ने कोरोना काल में कई दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद दिवंगत अपने पति को अनूठे ढंग से श्रद्धांजलि दी है। कोरोना संक्रमण से दिवंगत पति स्व. प्रभात कुमार की तेरहवीं आदि पर खर्च न करते हुए उन्होंने जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल में 25 KW का सौर ऊर्जा संयंत्र लगावाया  है। स्व.प्रभात कुमार बीएचईएल भोपाल से कार्य पालक निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी स्मृति में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली बनने पर पर्यावरण के लिए हानिकारक ,’ग्रीन हाऊस गैसों’ का उत्सर्जन नहीं होगा। 25 KW के संयंत्र से 120 यूनिट बिजली बनेगी।



डॉ श्रद्धा अग्रवाल के इस पुनीत कार्य से अस्पताल के वार्षिक बिल में 3 लाख रुपए की बचत भी होगी। इस संयंत्र में लगाए जा रहे सोलर पैनल की 25 वर्ष और सोलर इनवर्टर की 5 वर्ष की गारंटी रहेगी। कंपनी द्वारा 5 वर्ष मुफ्त रखरखाव का अनुबंध किया गया है। इससे संस्थान भी रोशन रहेगा और पर्यावरण के लिए भी मददगार भी साबित होगा। सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापित करने का सारा खर्च डॉ श्रद्धा अग्रवाल ने स्वयं उठाया है । शासकीय स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के साथ साथ वे राजधानी की जानी मानी पर्यावरण विद भी है

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari