इंदौर में आम नागरिक ,डॉक्टर, पुलिस के बाद बीएसएफ के 16 जवान कोरोना वाइरस से संक्रमित

8/10/2020 10:11:56 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): पहले शहर, फिर गांव, फिर पुलिसकर्मी डॉक्टर्स शिक्षक, शहर के आमजन और अब कोविड-19 अपना दायरा बढ़ाते हुए सीमा सुरक्षा बल में भी प्रवेश कर लिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूर्णिमा डगरिया के अनुसार 16 कोरोना पॉजिटिव सीमा सुरक्षा बल में भी सामने आए हैं जो कि सोचने वाला और चिंतनीय विषय है। हालांकि शहर इंदौर और आसपास के मरीजों की पॉजिटिव होने की संख्या भी 200 के पार होने और अभी तक लाखों सेंपल लगाने की बात भी डॉक्टर पूर्णिमा ने कही साथ ही ये भी बताया कि कितनी मौतें अभी तक इस बीमारी से हुई। डॉक्टर पूर्णिमा ने लॉक डाउन के सवाल पर कहा कि लॉक डाउन करना समस्या का हाल नहीं बल्कि लोगों को बताए गए नियमों को पालना होगा।

PunjabKesari, madhyA pradesh, indore, corona updates, lockdown, punjab kesari

कोविड का कहर चढ़कर बोलने लगा है मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और एजुकेशन हब इंदौर में पिछले दिनों आए पॉजिटिव की संख्या 200 से अधिक सामने आई है। पॉजिटिव की संख्या बढ़ने को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूर्णिमा डगरिया ने मीडिया से बात की और इस बात की जानकारी दी। पूर्णिमा ने सीमा सुरक्षा बल के 16 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद भी मीडिया से की आए हुए 16 लोगों को किस तरह से कोरोना पॉजिटिव आए, यह चिंता का विषय बताया कोरोना महामारी के चलते पॉजिटिव की संख्या इंदौर में लगातार बढ़ती जा रही है और बढ़ती संख्या को लेकर जब से शहर को लॉक करने का सवाल किया गया तो एक अच्छी बात डॉक्टर ने कही के शहर को लॉक करने से बेहतर है शहर के आमजन शासन द्वारा दी गई कोरोना महामारी से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें मास्क लगाना शारीरिक दूरी रखना सैनिटाइजर करना यह बेहद जरूरी है। इन सब चीजों का रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग न करने से इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी की बात सामने आ रही है। साथ ही बढ़ते मामलों को लेकर यह भी कहा कि सेंपलिंग बढ़ा दी गई है और सेंपलिंग बढ़ाई गई तो मामले भी ज्यादा आने लगे हैं। कुल मिलाकर कोविड-19 फिर एक बार अपना सर उठाया और शहर को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में लेने की कवायद की है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News