कमलनाथ का चुनाव आयोग को सुझाव- EVM से फैलेगा कोरोना, उपचुनाव मतपत्र से ही कराएं

7/22/2020 4:47:13 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और राज्य में 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव मतपत्र से कराने का सुझाव दिया है। साथ ही आश्वासन दिया कि मध्य प्रदेश को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कांग्रेस कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन करेगी।

PunjabKesari


पूर्व सीएम कमलनाथ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए कहा कि राज्य में आने वाले समय में विधानसभा के उपचुनाव होना तय है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मेरा यह सुझाव है कि यह चुनाव ईवीएम से न कराकर मतपत्र से कराए जाएं। क्योंकि चुनाव प्रक्रिया के अनुसार एक केंद्र पर तकरीबन एक हजार मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। जाहिर है कि इवीएम की मशीन से बटन के जरिए कोरोना फैलने का ज्यादा खतरा है। इसलिए मेरा सुझाव है कि मतदान मतपत्र से ही कराए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News