मंदिर में बनी 60 साल पुरानी बावड़ी रिमूवल पर बोली निगमायुक्त- धार्मिक स्थल एक सेंसिटिव मामला

3/31/2023 1:01:37 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर हुए हादसे के 24 घंटे बाद पहली बार निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने हादसे को लेकर मीडिया से बात की है। मीडिया से चर्चा करते हुए निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि बचाव कार्य जारी है, अभी एक परिवार के सदस्य गुमशुदा है, उनकी बरामदगी नहीं हुई है। लगातार टीमें काम कर रही है, लेकिन अभी तक उनको नहीं तलाशा जा सका, उम्मीद है कि आने वाले कुछ घंटों में उन्हें तलाश लिया जाएगा लगातार लोग बावड़ी में नीचे जा रहे हैं, उन्हें सभी वस्तुएं मुहैया करा रहे हैं। बावड़ी को लेकर रहवासी संघ द्वारा शिकायत की गई थी, उसमें नोटिस जारी किए गए थे। ट्रस्ट संचालकों द्वारा जवाब भी दिया गया था। जवाब के बाद फाइनल आर्डर पारित किया गया था जो भी रिमूवल करना है वह खुद कर लेंगे।

मंदिर में रिमूवल की कार्रवाई न करने को लेकर राजनीतिक दबाव होने की बात पर निगमायुक्त बोली कि ऐसा कोई विषय नहीं है, धार्मिक स्थल एक सेंसिटिव विषय है। अभी जमीन को लेकर बाकी सब दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यह आईडीए की पुरानी स्कीम का विषय है तो उस अनुसार जांच की जाएगी। मंदिर परिसर में पार्षद का कार्यालय होने पर निगमायुक्त बोली कि यह जांच का विषय है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है जिसमें यह सभी बिंदु भी लिए गए हैं।

meena

This news is Content Writer meena