corrigendum
Saturday, Jul 27, 2024-05:53 PM (IST)

भोपाल : सोम डिस्टिलरीज़ प्रा. लि. भोपाल से संबंधित कुछ समाचार हमारे प्रतिनिधि की तरफ से भेजे गए थे, जिन्हें 27 मई, 10 जून, 15 जून, 17 जून तथा 19 जून 2024 को अलग अलग हैडिंग्स के साथ पोर्टल पर अपलोड किया गया था। गहन जांच के बाद ये समाचार तथ्य विहीन पाए गए हैं। जिसके बाद उक्त सभी समाचारों को पोर्टल से हटा दिया गया है। इन समाचारों को लेकर अगर किसी भी व्यक्ति या संस्थान को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए हम उसके लिए खेद प्रकट करते हैं।