''आमदनी अठन्नी-बचत करोड़ों की'', लोकायुक्त ने पकड़ा धन का कुबेर

9/29/2018 3:23:21 PM

छतरपुर: राज्य में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। छोटे से छोटा अधिकारी भी यहां धन का कुबेर का निकल रहा है। लोकायुक्त पुलिस जहां भी हाथ डालती है वहां करोड़ों का आसामी निकलता है। ताजा मामला छतरपुर जिले का है, जहां एक समिति प्रबंधक लोकायुक्त की छापेमार कार्यवाही में करीब चार करोड़ का मालिक निकला।

लोकायुक्त ने यह कार्यवाही सेवा सहकारी समिति वीरों बरेठी के समिति प्रबंधक भानुप्रताप उर्फ लल्लू अवस्थी के तीन ठिकानों पर एक साथ शुक्रवार को की तो पता चला कि इस समिति प्रबंधक के पास चार करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति है।

लोकायुक्त ने अभी तक कि अपनी कार्यवाही में इस प्रबंधक के यहां दो करोड़ के वाहन जिसमें नौ ट्रक और लग्जरी गाड़िययां शामिल हैं। इसके अलावा एक करोड़ का आलीशान मकान और पचास लाख की कृषि भूमि सहित सोना चांदी उजागर हुआ है।

लोकायुक्त द्वारा की गई इस कार्यवाही की जांच पड़ताल करने लोकायुक्त एसपी सुनील तिवारी ने खुद मौका मुआयना किया था जिसके बाद लोकायुक्त ने समिति प्रबंधक भानुप्रताप उर्फ लल्लू अवस्थी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Prashar

This news is Prashar