PM Awas के नाम पर पार्षद ने हितग्राहियों से ठगे 25-25 हजार रूपये, पुलिस से की कार्रवाई की मांग

1/23/2022 5:32:25 PM

जगदलपुर (मोहम्मद अल्ताफ): बस्तर में कांग्रेस पार्षद कोमल सेना की अवैध वसूली का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। सात दिन से गुहार लगा रही महिलाओं को अब तक इंसाफ नहीं मिला है। इसी बात को लेकर इन महिलाओं ने बोधघाट थाने के सामने धरना शुरू कर दिया। इन महिलाओं के समर्थन में बीजेपी नेता भी उतर आये हैं। दो साल पहले संजय गांधी वार्ड के कांग्रेस पार्षद कोमल सेना ने इन महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 25-25 हजार रुपये लिए थे।

लेकिन दो साल बीत जाने के बाद इन्हें घर नहीं है। जिसके बाद हितग्राही अपने आप हो ठग महसूस कर रहे हैं। पार्षद के पास पीएम आवास मकान मांगने पहुंचे हितग्राही को पार्षद ने मकान और पैसे नहीं देने से साफ मना कर दिया। इन महिलाओं की थाने में सुनने वाला कोई नहीं है। जब इन महिलाओं की परेशानी बीजेपी नेता को पता चला तो भाजपा के कई नेता इनके समर्थन में उतर आयें। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh