CM का पलटवार: विपक्ष परेशान न हो, किसान खुद कहेगा मेरा कर्जा माफ हो गया

2/22/2019 11:31:15 AM

भोपाल: बीजेपी के बार-बार कर्जमाफी के सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा है कि 'विपक्ष परेशान ना हो, 15 दिन बाद 25 लाख किसान खुद कहेंगे कि मेरा कर्जा माफ हो गया। मैं रतलाम से कर्ज माफी की शुरूआत कर रहा हूं। यह कर्ज माफी न बनावटी है और न दिखावे की, यह असल में होने वाली कर्ज माफी है। वहीं उन्होंने कहा कि पाला से जिन किसानों की फसलों को नुकसान होगा, सरकार उन्हें पूरा मुआवजा देगी'

 


चिंता न करे विपक्ष- सीएम कमलनाथ
दरअसल, विधानसभा में सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को किसान कर्जमाफी के पैसे के इंतजाम का खुलासा करने को लेकर जमकर बवाल मचा। विपक्षी भाजपा ने नारेबाजी और बर्हिगमन किया। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आरोप लगाया कि 'कर्जमाफी का 50 फीसदी पैसा सहकारी सोसाइटियों से दिलाया जा रहा है।'

'इससे सहकारी बैंक दीवालिए हो जाएंगे। जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जवाब दिया कि 'विपक्ष परेशान न हो, 15 दिन बाद इस प्रदेश का 25 से 30 लाख किसान खड़े होकर बताएगा कि कर्ज माफ हो गया है। 15-16 दिन में 25 लाख किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा।'

 

suman

This news is suman