सागर में मतगणना जारी, बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त, कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पीछे

7/17/2022 7:09:07 PM

सागर(देवेंद्र कश्यप): सागर जिले में विगत 6 जुलाई को हुए पहले चरण के नगरीय निकाय के चुनाव के बाद ईवीएम से वोटों की गिनती आज सुबह 9 बजे से शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। पहले राउंड के 12 वार्डो में भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी 839 वोट से आगे हैं। महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी को 3603 मत और कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को 2764 मत मिले। वहीं सागर रहली नगर पालिका में नतीजों में- भाजपा 12, कांग्रेस 2, निर्दलीय 1 प्रत्याशी विजय हुए हैं।

 https://www.kooapp.com/koo/chouhanshivraj/8ebe5698-be3e-4316-8710-a313cb023fb7
सागर नगर निगम के 9 और रहली, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगरीय निकायों के 459 वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना के जरिए होगा। रहली नगर पालिका परिषद के 15 वार्ड पार्षदों के लिए 50 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। रहली के आई.टी.आई. में वोटों की गिनती होगी।

PunjabKesari

सागर नगर निगम के महापौर के लिए 9 प्रत्याषी चुनाव मैदान में है, जबकि 48 वार्डों के पार्षदों के लिए 208 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है। इनकी किस्मत का फैसला भी मतगणना से होगा। शाहपुर नगर परिषद में 14, बिलहरा नगर परिषद के लिए 15 में से 2 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 13 और सुरखी नगर परिषद के 15 वार्डों में से 3 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 12 वार्ड पार्षदों का निर्णय भी मतगणना द्वारा होगा।
 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेष के मुताबिक केवल मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जा सकेंगे। मीडिया कर्मियों को मतगणना हाल (कक्ष) में मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News