नीमच में कल होगी निकाय के चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना, तैयारियां मुकम्मल

7/19/2022 12:38:42 PM

नीमच(सिराज खान): नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण में 20 जुलाई 2022 को नगर परिषद मनासा, कुकडेश्‍वर, रामपुरा, जावद डीकेन, रतनगढ़, सिंगोली, सरवानिया महाराज, नयागांव एवं अठाना में होने वाली मतगणना की कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी आवश्‍यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्‍त 10 नगरीय निकायों के लिए 20 जुलाई 2022 को प्रात: 9 बजे से मतगतणना होगी। मनासा में 5 गणना टेबलों और शेष नगरीय निकायों में तीन-तीन गणना टेबलों पर मतगणना होगी। मतगणना के प्रारंभ में निर्वाचन कर्तव्‍य मतपत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद ईव्‍हीएम के मतों की गणना की जाएगी। मनासा में तीन राउंड एवं शेष नगरीय निकायों में 5 राउंड में मतगणना संपन्‍न होने की संभावना है।

नगर परिषद मनासा के लिए शा.महाविद्यालय मनासा, रामपुरा के लिए शा.महाविद्यालय रामपुरा में, कुकडेश्‍वर में शा.उ.मा.विद्यालय कुकडेश्‍वर, जावद के लिए शा.महाविद्यालय जावद, डीकेन में हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल डिकेन, रतनगढ में शा.कन्‍या उ.मा.वि. रतनगढ, सिंगोली के लिए शा.महाविद्यालय सिंगोली, अठाना में हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल अठाना, नयागांव में शा.मा.विद्यालय नयागांव व सरवानिया महाराज में शा.हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल सरवानिया महाराज में मतगणना की जाएगी।

मतगणना के लिए मनासा में 5 मतगणना दल में 25 अधिकारी-कर्मचारी और शेष नगरीय निकायों में तीन-तीन दलों में 15-15 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए है। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सभी नगरीय निकायों में 20 जुलाई 2022 को होने वाली मतगणना के स्‍थल पर पर्याप्‍त पुलिस बल तैनात किया जा कर, सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। मतगणना स्‍थल पर मोबाइल के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

meena

This news is Content Writer meena