नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 17 जुलाई को, अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग
Tuesday, Jul 12, 2022-01:15 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए सोमवार को मतगणना ड्यूटी देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। इसके तहत यात्रा एवं प्रबंध संस्थान में मास्टर ट्रेनर्स ने 972 प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना की प्रक्रिया को समझाया और बताया कि कैसे मतगणना की जानी है।
बता दें कि मतगणना 17 जुलाई को सुबह से शुरू होगी। ग्वालियर जिले की सभी सात नगरीय निकाय की गिनती श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकिय विज्ञान महाविद्यालय में होगी। इसके बाद ही संबंधित कर्मचारियों को उनके निकाय का आवंटन किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को नगरीय निकाय के आवंटन के बाद एक और ट्रेनिंग दी जाएगी। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ विजय दुबे ने बताया कि मतगणना से पूर्व फाइनल रिहर्सल 16 जुलाई को काउंटिंग टेबलों पर होगी।