मतगणना में इन चीज़ों पर रहेगा बैन, जानने के लिए पढ़िए यह खबर

12/10/2018 2:57:10 PM

इंदौर: जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां मतगणना की निगरानी के लिए 32 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। जिले की 9 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 600 कर्मचारी और प्रत्याशियों के 1580 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने भी प्लान तैयार कर रखा है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। हर विधानसभा मतगणना कक्ष में तीन कैमरे लगाए गए हैं। कांग्रेस की मांग पर हर राउंड पूरा होने पर ईवीएम मशीनों से निकले मतों की राउंडवार रिजल्ट शीट दी जाएगी।  पहले डाक मतपत्र और एक मतदान केंद्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती की जाएगी।  इसलिए आख़िरी परिणाम आने में शाम हो जाएगी। मतगणना  स्थल और विजयी उम्मीदवारों के जुलूस को ध्यान में रखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 450 जवान तैनात रहेंगे।




इंदौर जिले की मतगणना जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी। ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग और ट्रैफिक डायर्वसन प्लान जारी किया है।  मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कमर्चारियों की गाड़ियों की पार्किंग नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2, 3, 4 के सामने खाली स्थान पर होगी. ये लोग गेट नंबर एक से एंट्री करेंगे। पुलिस अफसरों की गाड़ियों की पार्किंग रेसीडेंसी कोठी और जिमखाना में होगी। मतगणना स्थल के बाहर आम जनता के वाहनों के लिए बंगला नंबर 57 पानी की टंकी के पास खाली मैदान पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। नेहरू स्टेडियम मुश्ताक अली गेट के सामने रेसीडेंसी गेट नंबर 1, जीपीओ और एसबीआई तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।

 

suman

This news is suman