ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से दंपति की हुई मौत
Wednesday, Oct 02, 2024-10:40 PM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भिंड के मालनपुर से फूल बेचकर वापस आ रहे दंपति को एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी, आपको बता दें की मौके पर ही दंपति की मौत हो गई है। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र की है घटना बुधवार की है घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और दंपति के शवों को निगरानी में ले लिया पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए टैंकर को जब्त कर लिया है।
टैंकर चालक फरार हो गया है उसकी अभी पुलिस तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला का मंदिर क्षेत्र में आने वाले नारायण विहार कॉलोनी में रहने वाले रिजवान खान फूलों का कारोबार करते हैं फूलों को मालनपुर बेचने के लिए निकले थे फूल बेचकर वह पत्नी के साथ वापस आ रहे थे महाराजपुरा क्षेत्र में उनको टैंकर ने टक्कर मार दी।