नक्सल गतिविधियों में लिप्त दम्पति कोर्ट में पेश, बाहर निकलते ही लगाए इंकलाब जिंदाबाद के नारे

7/10/2019 10:03:55 AM

भोपाल: राजधानी भोपाल से नक्सली गतिविधियों में लिप्त होने के संदेह में उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए दम्पति को आज अदालत में पेश किया गया। जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर दोनों को लखनऊ ले जाया गया है। वहीं जब कोर्ट से दोनों बाहर निकले तो इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उन्हें किस मामले में हिरासत में लिया गया है तो इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
 



गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम ने नक्सली विचारधारा के आरोप में पति और पत्नी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। एटीएस का आरोप है कि पिछले कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि दंपति देश विरोधी कामों और नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। यह दम्पति पहचान छुपाकर पिछले 6 महीने से इस क्षेत्र में रह रहे थे मूलत उत्तर प्रदेश जौनपुर के रहने वाले मनीष श्रीवास्तव और पत्नी वर्षा उर्फ अनीता श्रीवास्तव को नक्सल साहित्य सहित कई संदिग्ध वस्तु के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।

meena

This news is Edited By meena