राजा मिहिर भोज विवाद में कोर्ट का दखल, गुर्जर या राजपूत? विशेष कमेटी की राय के आधार पर होगा फैसला

9/25/2021 6:20:06 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): राजा मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर दो समाजों के बीच चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आखिरकार मामले को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट ने दखल देते हुए राजा मिहिर भोज की प्रतिमा की पट्टिका से जाति विशेष का नाम ढकने के आदेश दिए। साथ ही समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर को एक कमेटी का गठन करने के आदेश दिए यह कमेटी 3 सप्ताह कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।

कलेक्टर द्वारा गठित इस कमेटी में संभागीय आयुक्त और डीआईजी ग्वालियर रेंज भी शामिल रहेंगे। वहीं गुर्जर और राजपूत समाज के एक-एक प्रतिनिधि भी कमेटी का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि गुर्जर और राजपूत समाज के बीच राजा मिहिर भोज को अपना बताने को लेकर होड़ चल रही है। दोनों ही समाज खुद को राजा मिहिर का वशंज बता रहे हैं।

meena

This news is Content Writer meena