CM कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से की सौजन्य भेंट

7/31/2019 3:53:59 PM

भोपाल: बुधवार सुबह सीएम कमलनाथ ने नए राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाक़ात की। सीएम की यह मुलाक़ात राजभवन में करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान सियासी गलियारों में कैबिनेट विस्तार की अटकलों भी लगाई जाने लगी हैं। हालांकि सीएम ने एक बार फिर अटकलों को ख़ारिज करते हुए इसे एक सौजन्य भेंट बताया। उन्होंने कहा सरकार के कामकाज के बारे में चर्चा हुई है, राज्यपाल से प्रदेश की चुनोतियों के बारे में चर्चा हुई है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं से सीएम ने इंकार कर दिया। सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से सौहार्दपूर्ण संबंधों की उम्मीद जताई।



दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से ही कमलनाथ मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले इसके संकेत भी मिले थे, लेकिन तब भी सीएम कमलनाथ ने अटकलों को ख़ारिज कर दिया था। अब सत्र ख़त्म हो चुका है और आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार होना तय है, लेकिन कब इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ। बुधवार को सीएम कमलनाथ जब नए राज्यपाल से मिलने पहुंचे तो एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है| इस बात की चर्चा है कि कुछ दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। जिसमें आधा दर्ज करीब नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। 

meena

This news is Edited By meena