गौशाला संचालक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गायों की देखभाल करने वाले की बहन से की हैवानियत
Wednesday, Nov 12, 2025-02:42 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मल्हारगंज थाना क्षेत्र का निवासी है और केशव विहार इलाके में एक गौशाला संचालित करता है।

दरअसल आरोपी ने गौशाला की देखरेख के लिए एक व्यक्ति को केयरटेकर के रूप में नियुक्त किया था। उसी केयरटेकर की नाबालिग बहन के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर चंदन नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वही आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामलों में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

