इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई खुलासे..

Saturday, Jun 01, 2024-01:53 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को 6 पिस्टल, 3 कट्टे और 3 कारतूस के साथ सिरपुर तालाब के पास से गिरफ्तार किया है। व्यवसाय के रूप में धार के जंगलों में हथियार बना कर महारष्ट्र सहित अन्य राज्यों में यह आरोपी तस्करी कर रहे थे।

PunjabKesari

इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदन नगर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति अवैध हथियार इंदौर शहर में सप्लाई करने आ रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान धार रोड़ स्थित सिरपुर तालाब के पास से आरोपी राजपाल सिंह बरनाला , रामू उर्फ़ भूरा भूरिया को पकड़ कर तलाशी लेने पर 6 पिस्टल , 3 कट्टे और 3 जिंदा कारतूस मिले हैं

PunjabKesari
 आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इन के एक अन्य साथी मयूर को इंदौर के नेहरू नगर से पकड़ा, जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस जब्त किया गया है। पुलिस अब पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News