IND v NZ मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर क्राइम ब्रांच की पैनी नजर, दो आरोपी गिरफ्तार

Thursday, Jan 19, 2023-05:21 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में आगामी 24 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच के टिकट 4 गुना महंगे दाम में बेचने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पांच टिकट जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।

PunjabKesari

दरअसल, इंदौर में 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला जाना है। जिसको लेकर लगातार टिकटों की कालाबाजारी करने वाले लोग सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। ऑनलाइन के माध्यम से 12 जनवरी को 3 मिनट में सभी टिकट बुक हो चुके है। वही मैच के टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए इंदौर क्राइम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर नकेल कसना शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सेतु ब्रिज के पास मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी गर्व जैन कनाडिया थाना क्षेत्र के वैभव नगर निवासी है और रूद्र मुरई मोहल्ला छावनी संयोगितागंज थाना क्षेत्र का निवासी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से पांच टिकट पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपी अब तक कई टिकट महंगे दामों पर बेच चुके हैं।

PunjabKesari

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया जल्द पैसा कमाने की नियत से वह टिकट ब्लैकमेलिंग का काम कर रहे थे और बाजार में टिकटों की निर्धारित मूल्य से 4 गुना अधिक पैसा लोगों से वसूल रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों से क्राइम ब्रांच बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ मनोरंजन कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है। आने वाले समय में और भी टिकट ब्लैक करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News