पुलिस के सामने बदमाशों ने दिया इस वारदात को अंजाम

9/12/2018 5:02:31 PM

ग्वालियर : जिले में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की लापरवाही का हैरानजनक मामला सामने आया है। यहां पुलिस चेकिंग में पकड़ी एक बाइक को चोर पुलिस अधिकारियों के सामने से चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार फूलबाग मरीमाता महलगांव निवासी राकेश जाटव बैनर होर्डिंग्स लगाने काम करता है। उसे सिटीसेंटर में एक ठेकेदार से अपना पैमेंट लेना था। अभी एसपी ऑफिस के पास पटेल नगर पर पहुंचे ही थे कि ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई व सिपाही चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने राकेश को रोक लिया। दस्तावेज दिखाने को कहा तो उसने दिखा दिए। पर उसके पास हेलमेट नहीं था। जिस पर उन्होंने गाड़ी पास ही रखवा दी। वहां और भी बाइक रखी थीं जो उन्होंने पकड़ी थी।
इसके बाद पुलिस कर्मियों ने हेलमेट नहीं होने पर 250 रुपए का चालान कटवाने के लिए कहा। राकेश के पास कैश नहीं था। वह 5 मिनट में लौटने की कहकर एटीएम की तलाश में निकल गया। साथ में उसका दोस्त भी था। जब वह कैश निकालकर पहुंचे, तो देखा कि उनकी बाइक वहां नहीं है। पुलिस कर्मियों से पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। न ही बाइक होने की बात कबूली। इसके बाद पीड़ित ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिस पर पुलिसकर्मी वहां से निकल गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय थाना प्रभारी को लिखित में की है।

suman

This news is suman