दंबगों के हौसले बुलंद, कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से किया हमला

3/28/2019 4:40:12 PM

श्योपुर: वैसे तो पुलिस को एक्शन में देखकर बड़े बड़े अपराधी कांप जाते है लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत एक कार्रवाई के दौरान अपराधियों के हमले से बचने के लिए पुलिस कर्मियों को उल्टे पैर भागना पड़ा। यह हास्यस्पद व बेहद गंभीर मामला श्योपुर के रायपुरा गांव का है जहां अवैध शराब पकड़ने के लिए पहुंची एफएसटी टीम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं शराब माफियाओं ने ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस दौरान टीम प्रभारी, नायब तहसीलदार और श्योपुर पुलिस के सूबेदार ने किसी तरह भागकर जान बचाई। भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।



जानकारी के अनुसार, एफएसटी टीम रायपुरा को सूचना मिली थी कि श्योपुरा के रायपुरा गांव में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है जिसकी तलाशी लेने टीम एक घर पहुंची। तभी आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया।अचनचेत हुए इस हमले में कुछ पुलिस कर्मियों को चोट आई है और टीम की गाड़ी के कांच भी टूट गए।इसके बाद आत्मरक्षा के लिए पुलिस को हवाई फायर कर वहां से भागना पड़ा। जान बचाकर भागी एफएसटी टीम ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान आरोपी हमलावर भी देहात थाने पहुंच गए और अपना पक्ष रखा। आरोपियों ने एफएसटी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिविल ड्रेस में कुछ पुलिस वाले उनके घर पहुंचे और उनके बेटे की पिटाई करने लगे। जब विरोध किया तो गोली चला कर उन्हें धमकाया और वहां से चले गए।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR