उज्जैन में आदतन अपराधियों का गजब खेल, 500-500 सौ के नकली नोट छापकर मचाया गदर,लगातार कर रहे कांड अब लगेगा NSA
Friday, Dec 05, 2025-06:41 PM (IST)
उज्जैन(विशाल ठाकुर): महाकाल नगरी उज्जैन से नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस के हाथ ये बड़ी सफलता लगी है। शहर में पाँच-पाँच सौ के नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उज्जैन पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और चिमनगंज थाने के संयुक्त दल ने गुरुवार की शाम चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 17 लाख 50 हजार रुपए के नकली नोट और छपाई में इस्तेमाल किए जाने वाला अत्याधुनिक प्रिंटर जब्त किया है।

आरोपियों में से एक की पहचान हाटकेश्वर विहार कॉलोनी निवासी दीपेश पिता अनोखीलाल चौहान और दूसरा हिमांशु पिता राजेश निवासी गऊघाट के रूप में हुई है। इनके अलावा हीरामिल की चाल में रहने वाले सोनू और उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरोह का सरगना सोनू आदतन अपराधी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह का सरगना सोनू है। गौर करने वाली बात है कि सोनू वही शख्स है जिसे पिछले साल फरवरी में बिहार से महाराष्ट्र भेजे जा रहे करीब 30 लाख रुपये कीमत के रिफाइंड तेल से भरे ट्रक की हेराफेरी के मामले में भी पुलिस ने पकड़ा था। वहीं पुलिस को सूचना मिली है कि सोनू ने ही प्रिंटर के जरिए नकली नोट बनाने और उन्हें बाजार में खपाने के लिए यह गिरोह बनाया था।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को एक मुखबिर से सीधे इस गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर ही डीएसपी योगेश तोमर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई। पुलिस ने पहले हीरामिल की चाल स्थित एक मकान पर छापा मारा, फिर टीम पंवासा पूल के नीचे बसी कैलाश एंपायर कॉलोनी में बने मकान पर पहुँची।
यहाँ से ही नकली नोट और प्रिंटर जब्त किए गए। फिलहाल पुलिस सारे मामले की विस्तृत जाँच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के तार-तार कहां-कहा जुड़ें है।

